PoK में चीन के सहयोग से बनी पनबिजली परियोजना का अब्बासी ने किया उद्घाटन

punjabkesari.in Sunday, Apr 15, 2018 - 03:14 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने गुलाम कश्मीर  (PoK) में चीन के वित्तीय और तकनीकी सहयोग से बनाई गई प्रमुख पनबिजली परियोजना की पहली इकाई का उद्घाटन किया। मुजफ्फराबाद के नजदीक 969 मेगावाट की नीलम झेलम पनबिजली परियोजना की घोषणा करीब 12 साल पहले की गई थी लेकिन इसका निर्माण सुस्त था। 2013 में पूर्व पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपनी सरकार के पांच साल पूरे होने से पहले इसका निर्माण पूरा करने का संकल्प लिया।

 शरीफ पिछले साल सत्ता से हटा दिए गए थे। अब्बासी ने शुक्रवार को परियोजना उद्घाटन के दौरान इसके लिए शरीफ के प्रयासों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जब शरीफ ने इसे पूरा करने को फैसला लिया था तब केवल 10 फीसदी इसका काम हुआ था। परियोजना में देरी होने से इसका खर्च 3 गुना बढ़कर पांच अरब डॉलर (करीब 32602 करोड़ रुपए) हो गया। अब्बासी ने कहा कि परियोजना यह साल खत्म होने से पहले पूरी तरह काम करने लगेगी। उन्होंने परियोजना में समर्थन के लिए चीन को धन्यवाद दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News