16 साल छोटे लड़के से प्यार, शादी करने पाकिस्तान पहुंच गई महिला; फिर इस्लाम किया कबूल

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 09:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका के इलिनॉय राज्य की रहने वाली 47 वर्षीय मिंडी रास्मुसेन ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के अपर दीर जिले के निवासी सजिद ज़ेब खान से शादी कर ली है। दोनों की मुलाकात करीब एक साल पहले फेसबुक के माध्यम से हुई थी, जो धीरे-धीरे दोस्ती से प्यार में बदल गई।

ऑनलाइन बातचीत से शुरू हुआ रिश्ता

डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, मिंडी और सजिद की ऑनलाइन चैट और वीडियो कॉल्स के जरिए नजदीकियां बढ़ीं। कई महीनों की बातचीत के बाद मिंडी ने सजिद को शादी का प्रस्ताव दिया। जब दोनों परिवारों ने इस रिश्ते पर सहमति दी, तो मिंडी पाकिस्तान पहुंचीं और दोनों ने शादी कर ली।

पाकिस्तान पहुंची मिंडी, बदला नाम और धर्म

मिंडी रास्मुसेन इस महीने की शुरुआत में 90 दिन के विजिट वीजा पर पाकिस्तान आईं। इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर सजिद ने फूलों से उनका स्वागत किया। इसके बाद मिंडी ने इस्लाम धर्म अपना लिया और अपना नाम 'जुलेखा' रख लिया।

गांव में पारंपरिक निकाह, लोगों ने किया स्वागत

सजिद अपनी पत्नी जुलेखा को लेकर अपने गांव अपर दीर पहुंचे, जहां गांव वालों ने दोनों का पारंपरिक अंदाज़ में स्वागत किया। शादी इस्लामिक रीति-रिवाज़ों के अनुसार हुई। स्थानीय लोगों ने जश्न मनाया और नवविवाहित जोड़े को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।

शादी आपसी सहमति से, पुलिस और परिवार ने दी पुष्टि

स्थानीय पुलिस और दोनों परिवारों ने इस शादी को पूरी तरह से वैध और आपसी सहमति से बताया। शादी के बाद जुलेखा ने पाकिस्तान की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक खूबसूरत और शांतिपूर्ण देश है। यहां के लोग बहुत ही मेहमाननवाज़ हैं।

अमेरिका में परिवार को जानकारी, मिला समर्थन

जुलेखा ने बताया कि उनके अमेरिका में पिता, बहन और भाई को उनके फैसले की पूरी जानकारी थी और वे इस रिश्ते के समर्थन में हैं। उन्होंने पति सजिद की तारीफ करते हुए उन्हें एक ईमानदार और आदर देने वाला व्यक्ति बताया।

सजिद बोले- शादी प्यार और भरोसे पर आधारित

सजिद ज़ेब खान ने कहा कि जुलेखा ने इस्लाम अपनाने और शादी का फैसला खुद लिया है। वह एक आत्मनिर्भर महिला हैं जो अपने फैसले खुद लेती हैं।

विदेशियों को पाकिस्तान आने का संदेश

जुलेखा ने दुनियाभर के लोगों से पाकिस्तान आने की अपील की और कहा कि यहां की संस्कृति, मेहमाननवाज़ी और प्राकृतिक सौंदर्य को जरूर अनुभव करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News