US : ब्राउन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी से हड़कंप, पुलिस संदिग्ध की तलाश में जुटी

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 04:20 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका की प्रतिष्ठित ब्राउन यूनिवर्सिटी के कैंपस में गोलीबारी की घटना से अफरा-तफरी मच गई है। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक, गवर्नर स्ट्रीट के पास, जो कैंपस के पूर्वी हिस्से में स्थित है, गोली चलने की सूचना मिली है। फिलहाल पुलिस एक संदिग्ध हमलावर की तलाश कर रही है।

इससे पहले जारी एक अलर्ट में बताया गया था कि पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, लेकिन बाद में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई और तलाश जारी रहने की बात कही गई।

क्लासरूम में दुबके दिखे छात्र, वीडियो आए सामने

PunjabKesari
गोलीबारी की खबर फैलते ही कैंपस में डर का माहौल बन गया। एक स्थानीय चैनल के मुताबिक, सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक इमारत के क्लासरूम की खिड़कियों से छात्र अंदर एक साथ दुबके हुए नजर आ रहे हैं। कुछ छात्र फोन पर बात करते दिखे, जबकि बाहर पुलिस और इमरजेंसी वाहनों की संख्या बढ़ती दिखाई दी।

इंजीनियरिंग बिल्डिंग के पास सबसे ज्यादा हलचल

यूनिवर्सिटी की ओर से जारी कैंपस अलर्ट में बताया गया है कि पुलिस, कई कानून प्रवर्तन एजेंसियां और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं (EMS) कैंपस के पूर्वी हिस्से में स्थित बारस एंड होली इंजीनियरिंग बिल्डिंग के पास तैनात हैं। शुरुआती पुलिस कार्रवाई भी इसी इलाके पर केंद्रित रही।

छात्रों और स्टाफ को ‘शेल्टर इन प्लेस’ का निर्देश

ब्राउन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों और स्टाफ से कहा है कि वे जहां हैं वहीं सुरक्षित स्थान पर रहें (Shelter in Place) और बाहर न निकलें। स्थानीय पुलिस और यूनिवर्सिटी पुलिस मिलकर स्थिति को संभाल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News