नाइजीरिया में इस्लामी चरमपंथियों का अटैक, सड़क किनारे बम विस्फोट से 8 लोगों की मौत
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 06:26 PM (IST)

International Desk: नाइजीरिया के पूर्वोत्तर हिस्से में कथित तौर पर इस्लामी चरमपंथियों द्वारा लगाए गए बम की चपेट में एक बस के आ जाने से आठ यात्रियों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बोर्नो राज्य पुलिस के प्रवक्ता नाहुम दासो ने एक बयान में कहा कि शनिवार को अशांत बोर्नो राज्य में डम्बोआ-मैदुगुरी राजमार्ग पर बस में छिपाकर रखे गये बम की चपेट में आ गई। नाइजीरिया में बोको हराम समूह के इस्लामी चरमपंथी पश्चिमी शिक्षा का विरोध करने तथा इस्लामी कानून का अपना कट्टरपंथी संस्करण लागू करने के लिए 2009 से संघर्ष कर रहे हैं।