ब्रिटेन में मैग्नाकार्टा चुराने की कोशिश में एक व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Oct 26, 2018 - 06:27 PM (IST)

लंदन: सैलिसबरी कैथेड्रल से मैग्नाकार्टा की मूल प्रति चुराने की कोशिश करने के आरोप में 45 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बीबीसी ने खबर दी है कि गुरुवार को जब संदिग्ध ने मूल 1215 दस्तावेज के शीशे का बक्सा तोड़ तो कैथेड्रल का अलार्म बज उठा। मैग्नाकार्टा अधिकारों का एक चार्टर है जिस पर 1215 में किंग जॉन सहमत हुए थे। इसे ब्रिटेन के सबसे प्रभावशाली कानूनी दस्तावेजों में एक माना जाता है।

PunjabKesariबीबीसी के अनुसार समझा जाता है कि संदिग्ध ने कैथेड्रल में इस बेशकीमती दस्तावेज के बॉक्स के कांच के शीशे को तोडऩे की कोशिश के तहत हथौड़े का इस्तेमाल किया। दरअसल वह वहां घूमने आया था और उसने इस ऐतिहासिक करारनामे पर हाथ साफ करने के लिए शीशे के बक्से को तोडऩे का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार मैग्नाकार्टा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और न ही कोई घायल हुआ। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध को मेल्कशाम थाने ले जाया गया जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News