New Mexico के लास क्रूसेस में ताबड़तोड़ फायरिंग का खौफनाक Video आया सामने
punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 08:48 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के न्यू मेक्सिको राज्य के लास क्रूसेस शहर में एक पार्क में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई है। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 14 लोग घायल हो गए हैं। यह घटना लास क्रूसेस के यंग पार्क में हुई जो एक प्रमुख संगीत और मनोरंजन स्थल के रूप में जाना जाता है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती किया गया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची
पुलिस के अनुसार उन्हें शनिवार रात करीब 10 बजे गोलीबारी की सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पार्किंग स्थल के पास कई लोग घायल मिले। घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पतालों और एल पासो के यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया। इस गोलीबारी के मामले में फिलहाल कोई संदिग्ध गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस ने जनता से घटना से जुड़ी जानकारी या वीडियो साझा करने की अपील की है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्क में मौजूद लोग अचानक एक ब्लू रंग की लग्जरी कार को देखकर सहम जाते हैं। कार चालक स्टंटबाजी करते हुए पार्क में एक चक्कर लगाता है और इसी दौरान अचानक गोलीबारी शुरू हो जाती है। गोलीबारी से पार्क में भगदड़ मच जाती है और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं।
🚨BREAKING: MULTIPLE PEOPLE SHOT IN LAS CRUCES NEW MEXICO AT YOUNG PARK.
— Chaos Alerts (@ChaosAlertsOnX) March 22, 2025
THESE LITTLE STREET TAKEOVER BURNOUT COMPETITIONS COMBINED WITH IQS BELOW 65 WILL RESULT IN THIS. pic.twitter.com/mMJt1mb55G
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
गोलीबारी में घायल हुए लोगों को लास क्रूसेस के तीन स्थानीय अस्पतालों और एल पासो के यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया। मेमोरियल मेडिकल सेंटर के प्रवक्ता एंड्रयू कमिंस ने बताया कि यहां छह लोग घायल पहुंचे थे जिनमें से पांच को एल पासो रेफर किया गया है।
#BreakingNews: Las Cruces police confirmed a mass shooting at Young Park, New Mexico overnight.#Mexico#newmexico#shooting#massshooting#Mexicoshooting pic.twitter.com/iwmQtlD13S
— Shekhar Pujari (@ShekharPujari2) March 22, 2025
लास क्रूसेस के मेयर ने जताया दुख
लास क्रूसेस की सिटी काउंसलर और मेयर प्रोटेम जोहाना बेंकोमो ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, "ऐसी घटनाएं हमारे शहर में कभी नहीं सोच सकते थे लेकिन अब यह एक डरावना सच बन चुका है।" उन्होंने कहा कि इस तरह की त्रासदी किसी बुरे सपने की तरह महसूस होती है और वे हमेशा प्रार्थना करती हैं कि ऐसा न हो।
Salina Madrid for KFOX is first on the scene of the mass shooting and is reporting live on social
— James Baca, 𝐓𝐡𝐞 𝐍𝐨𝐭𝐨𝐫𝐢𝐨𝐮𝐬 𝐁𝐚𝐧𝐤𝐞𝐫 (@notoriousbanker) March 22, 2025
She confirms at least one person dead and multiple people wounded at Young Park in Las Cruces tonight in a mass shooting#LasCruces pic.twitter.com/IL3mpdy4G1
लास क्रूसेस शहर का स्थान
लास क्रूसेस चिहुआहुआन रेगिस्तान के किनारे और रियो ग्रांडे नदी के पास स्थित है। यह अमेरिका-मैक्सिको सीमा से करीब 66 किलोमीटर उत्तर में स्थित है।
इस घटना ने शहर के नागरिकों को हैरान और परेशान कर दिया है और अब पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी है।