दक्षिण अफ्रीका: सोने की खदान में फंसे 950 खनिक

punjabkesari.in Thursday, Feb 01, 2018 - 10:10 PM (IST)

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका की सोने की खदान में बिजली की आपूर्ति ठप्प होने के बाद से करीब 950 खनिक फंस गए है, हालांकि अभी यह जानकारी नहीं है कि वे खतरे में हैं। ‘सिबनाये-स्टिलवाटर’ नामक कंपनी ने कहा कि बड़े पैमाने पर बिजली कटौती हो जाने से रात्रि पाली के लोगों को लिफ्ट के जरिए खदान से बाहर नहीं लाया जा सका।
PunjabKesari
बीट्रिक्स खदान वेकोम शहर के निकट है। कंपनी के प्रवक्ता जेम्स वेकोम ने कहा, ‘‘ हमने बचाव दलों को नीचे भेजा है और लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सभी कर्मचारी सही-सलामत लग रहे हैं। हम खाना और पानी पहुंचा रहे हैं।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News