90 मिनट की मुलाकात, और एेसा टल गया तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 12:39 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः सिंगापुर में मंगलवार 12 जून को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई किंग किम जोंग उन के बीच हुई दुनिया की सबसे बड़ी महामुलाकात 90 मिनट तक चली। 2 दौर की बात के बाद दोनों देशों ने साझा बयान जारी करते वो बड़ा ऐलान किया  जिसपर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई थी। साझे बयान में दोनों देशों ने कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण निरस्त्रीकरण पर सहमति जताई ।
PunjabKesari
मुलाकात के बाद  ट्रंप ने ऐलान किया कि बातचीत काफी सकारात्मक रही है। किम ने परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह छोड़ने का भरोसा दिलाया और कहा कि वे अपने वायदों को पूरा  करते कोरियाई प्रायद्वीप को पूरी तरह परमाणु हथियारों से मुक्त करेंगे। किम द्वारा हथियारों को नष्ट कराने के बाद अमरीका इसकी जांच कराएगा। ट्रंप ने ये भी ऐलान किया कि शर्तों के पूरा होने तक प्रतिबंध अभी जारी रहेंगे।
PunjabKesari
11 अमरीकी राष्ट्रपति नाकाम, लेकिन ट्रम्प को मिली कामयाबी
ट्रम्प अमरीका के 12वें ऐसे राष्ट्रपति हैं जिन्हें उत्तर कोरिया के साथ विवाद दूरे करने में कामयाबी मिली। अमरीका उत्तर कोरिया के साथ विवाद को खत्म करने के लिए 65 साल से कोशिश कर रहा था। इस दौरान अमरीका के 11 राष्ट्रपति (आइजनहॉवर से लेकर जॉन एफ केनेडी, लिंडन जॉनसन, रिचर्ड निक्सन, गेराल्ड फोर्ड, जिमी कार्टर, रोनाल्ड रीगन, जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बराक ओबामा) उत्तर कोरिया के साथ कोई हल निकालने में नाकाम रहे।
PunjabKesari
हां- ना के बीच एेसी सफल हुई ट्रम्प और किम की मुलाकात

  • 7 मार्च 2017: उत्तर कोरिया ने चार बैलिस्टिक मिसाइलें दागी । 
  •  24 मई 2017 : ट्रम्प ने किम को ‘परमाणु हथियारों के साथ एक पागल आदमी ’ बताया ।  
  •  04 जुलाई 2017: प्योंगयांग ने जापान के सागर में लंबी दूरी की मिसाइल दागी।      
  •  19 सितम्बर 2017: संयुक्त राष्ट्र महासभा में ट्रम्प ने  उत्तर कोरिया को पूरी तरह से तबाह  करने की धमकी दी।      
  •  21 सितम्बर 2017 : किम ने ट्रम्प के व्यवहार को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया।   
  •  20 नवम्बर 2017: ट्रम्प ने उत्तर कोरिया को आधिकारिक रूप से आतंकवाद प्रायोजित करने वाले देश के तौर पर नामित किया।      
  •  22 दिसम्बर 2017 :  सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए।      
  •  25 मार्च 2018: किम पहली बार चीन की यात्रा पर गए और राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की।       
  •  08 मई 2018: अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ शिखर वार्ता की तैयारियों के लिए उत्तर कोरिया गए, किम से मुलाकात की।       
  •  10 मई 2018 : ट्रम्प का ऐलान, 12 जून को सिंगापुर में किम से करेंगे मुलाकात।      
  •  24 मई 2018 : उत्तर कोरिया ने कहा कि उसने अपना पुंग्ये - री परमाणु परीक्षण स्थल नष्ट कर दिया है।      
  •  24 मई 2018 : किम को लिखे पत्र में, ट्रम्प ने प्योंगयांग द्वारा भयंकर क्रोध और शत्रुता दिखाने का हवाला देकर 12 जून की शिखर वार्ता को रद्द किया।      
  •  25 मई 2018: उत्तर कोरिया के विदेश मामलों के प्रथम मंत्री किम क्ये ग्वान ने कहा कि उत्तर कोरिया की मंशा अमरीका के साथ बैठक करने की है।      
  •  01 जून 2018: ट्रम्प ने यूटर्न लिया, 12 जून को सिंगापुर में ऐतिहासिक वार्ता के लिए किम से मिलने की पुष्टि की।      
  •  10 जून 2018: अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प और उत्तर कोरियाई नेता किम सिंगापुर पहुंचे। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News