मजोरका द्वीप पर अचानक आई बाढ़ से 9 लोगों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 02:26 PM (IST)

मैड्रिडः स्पेन के  मजोरका द्वीप पर अचानक आई बाढ़ में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गईऔर कईं अन्य लापता हैं। जानकारी के अनुसार भारी बारिश के बाद नदी के तटबंध के टूटने से पूर्वी शहर सैंट लॉरेंस डी कारडासार में कीचड़ युक्त पानी की लहरें घुस गई।PunjabKesari
स्पेन की क्षेत्रीय सरकार ने कहा कि 400 आपातकालीन कर्मचारियों को लापता लोगों की तलाश और बाढ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए लगाया गया है। सेना ने  बचाव कार्यों में मदद के लिए खोजी कुत्तों के साथ 100 से अधिक आपातकालीन कर्मचारियों को तैनात किया  है ।
PunjabKesari
 सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि कम से कम 6 लोगों के लापता होने की जानकारी मिली है। नदी के पानी के बहाव में कई वाहन बह कर दूर चले गए हैं।  पड़ोसी द्वीप इबीजा और फोरमेटेरा में भारी बारिश और तूफान की आशंका जताते हुए चेतावनी जारी की गई है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News