हाईजैक बस से कुचलकर 8 व्यक्तियों की मौत, 22 अन्य घायल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 25, 2018 - 11:20 PM (IST)

बीजिंग: दक्षिणपूर्वी चीन के फुजियान प्रांत में मंगलवार को एक हाईजैक बस ने राहगीरों को कुचल दिया जिससे इस हादसे में एक पुलिसकर्मी सहित कम से कम आठ व्यक्तियों की मौत हो गई और 22 अन्य जख्मी हो गए। एक व्यक्ति ने चाकू से बस के चालक पर हमला किया। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के मुताबिक यह घटना फुजियान प्रांत के लोंगयान में हुई। 
PunjabKesari
संवाद समिति ने बताया कि बस को हाईजैक कर लिया गया था। सरकारी टेलीविजन चैनल सीजीटीएन ने ट्वीट किया, ‘‘आठ व्यक्तियों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए।’’ एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है जिसके पास चाकू था। जांच जारी है। 
PunjabKesari
पुलिस ने हमलावर की पहचान अभी तक नहीं की है। चीन में हाल के वर्षों में इस तरह के हमले हुए हैं। पूर्व की घटनाओं में स्कूली बसों को निशाना बनाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News