बच्चे ने मृत पिता को स्वर्ग में भेजा खत, मिला दिल छू लेने वाला जवाब (pics)

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 02:37 PM (IST)

लंदनः आजकल सोशल मीडिया पर एक 7 वर्षीय बच्चे द्वारा अपने मृत पिता को स्वर्ग में भेजा खत और उसका दिल छू लेने वाला जवाब खूब वायरल हो रहा है। इस भावुक खत व इसके जवाब को पढ़ कर लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस खत में बच्चे ने डाकिए के नाम एक जो भावुक संदेश लिखा है, जिसे पढ़कर आपकी भी आंखों में आंसू आ जाएंगे।
PunjabKesari
उसने लिखा है, 'मिस्टर पोस्टमैन, क्या आप इस पत्र को स्वर्ग में डिलीवर कर देंगे। ये मेरे पापा के लिए है, उनका जन्मदिन है।' कुछ हफ्तों बाद डाक विभाग की ओर से इसका जवाब भी आया और जिस खूबसूरती से बच्चे ने अपना पत्र डाक विभाग को भेजा था, उसी खूबसूरती से उन्होंने पत्र का जवाब भी दिया। डाक विभाग ने लिखा, 'स्वर्ग में पत्र भेजना काफी मुश्किल रहा। रास्ते में बहुत सारे तारे आए, जिनका सामना करके स्वर्ग में पहुंचना मुश्किल था। लेकिन हमने पत्र पहुंचा दिया है।'
PunjabKesari
लंदन की रहने वाली बच्चे की मां टेरी कोपलैंड बताती हैं कि कुछ समय पहले उनके पति की मौत हो चुकी है, लेकिन उनका बेटा उन्हें जन्मदिन की बधाई देना चाहता था, क्योंकि उसे लगता है कि उसके पिता उसे छोड़कर कहीं नहीं गए हैं बल्कि वो स्वर्ग में रह रहे हैं। बच्चे की मां टेरी कोपलैंड ने इस लेटर की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की । इस रिप्लाय की सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा हो रही हैं।
PunjabKesari
लोग पोस्ट ऑफिस से आए रिप्लाई को खूब पसंद कर रहे हैं। बच्चे की माँ टेरी ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि- 'मैं बयां नहीं कर पा रही हूं। जैसे ही उसे पता चला कि लेटर पिता तक पहुंच चुका है तो वो बहुत भावुक हो गया।' इसके साथ ही रॉयल मेल ने कहा- 'बच्चे का लेटर ने पूरे पोस्टल डिपार्टमेंट को भावुक कर दिया। उम्मीद है हमारे रिप्लाई करने से बच्चे और परिवार को अच्छा लगा होगा। '







 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News