7 साल की बच्ची ने गूगल से मांगी नौकरी, मिला ये जवाब

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2017 - 12:56 PM (IST)

लंदनः इंग्लैंड की Hereford में रहने वाली 7 साल की  बच्ची Chloe Bridgewater ने गूगल से नौकरी मांगी है। इसके बाद जब उसे गूगल के CEO का मैसेज आया तब वह हैरान रह गई। Chloe का कहना है कि मैं  इसलिए गूगल में नौकरी करना चाहती हूं क्योंकि उनके ऑफिस में Bean bag chair और Go-karts हैं। Chole ने गूगल में हाथ से लिखा हुआ एक लेटर भेजा था जिसमें उसने अपने कम्प्यूटर  skills और दिलचस्पी के बारे में बताया था।

सुंदर पिचाई ने उसे जवाब में लिखा कि मुझे बहुत खुशी हुई कि आपको कम्प्यूटर  में   दिलचस्पी है। मुझे विश्वास है कि आप  technology के बारे में जानने का interest जारी रखेंगी। अभी आप अपने इस सपने को पूरा करने की कोशिश करो। भविष्य में मैं आपके  नौकरी के आवेदन का इंतजार करूंगा। Chole का कहना है कि मेरे पापा कहते हैं कि अगर आगे भी मैं स्कूल में A Grades लाती रही तो एक दिन मुझे जरूर गूगल में नौकरी मिलेगी। chole का कहना है कि मुझे  चाकलेट फैक्टरी में भी काम करना है और olympic swimmer बनना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News