7 साल का बच्चा बना डिलिवरी बॉय!, सोशल मीडिया पर छाया

punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2018 - 03:36 PM (IST)

पेइचिंगः सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सात का बच्चा सुर्खियों में है। सात साल का यह छोटा-सा बच्चा घर-घर जाकर सामान डिलिवर करता है। उसने खुद एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह रोजाना कम से कम तीस पार्सल्स डिलिवर करता है। यूजर्स ने इस बच्चे को 'लिटिल ली' नाम दिया है। इस बच्चे की वीडियो एक सोशल मीडिया साइट वीबो ने अपलोड की है।

वीडियो में बताया गया कि इस बच्चे के पिता का देहांत चार साल पहले हुआ था, इसकी मां ने दूसरी शादी कर ली और तब से वह अनाथ हो गया। ली को यान शिफांग नाम के शख्स ने पाला है। वह ली के पिता के साथ डिलिवरी बॉय का काम करता था। अब ली भी इस काम में शामिल हो गया। वहीं ली ने कहा कि वह यह काम करके खुश और बड़ा होकर भी इसी काम को करना चाहता है। वहीं बच्चे की कहानी सोशल मीडिया पर आने के बाद यूजर्स ने उसके लिए पैसे डोनेट किए हैं ताकि वह स्कूल जा सके। वहीं शिंगदाओ के शाइबे जिले की सरकार बच्चे की मां की तलाश कर रही है ताकि उसे उनको सौंपा जा सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News