फिलीपींस में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 7 मरे

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 02:26 PM (IST)

मनीलाः फिलीपींस की राजधानी मनीला के उत्तर में आज एक विमान अावासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें उस पर सवार 7 व्यक्तियों की मौत हो गई। फिलीपींस नगर विमानन प्राधिकरण के प्रवक्ता एरिक अपोलोनियो ने बताया कि लाइट एयर एक्सप्रेस द्वारा संचालित दो इंजन वाले ‘दि पाइपर 23 अपाचे’ विमान पास के हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक मकान पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इस छोटे विमान पर दो पायलट समेत छह लोग सवार थे। इसने उत्तर पश्चिम दिशा में स्थित लुजोन के लाओग के लिए उड़ान भरी थी। फिलीपींस सीएनएन और रेडियो डीजेडएमएम के मुताबिक इस हादसे में विमान पर सवार छह लोगों समेत सात लोग मारे गए। अपोलोनियो ने बताया कि लाइट एयर एक्सप्रेस द्वारा संचालित सभी विमानों की जांच की जा रही है। फिलीपींस पुलिस के मुख्य प्रवक्ता और मुख्य अधीक्षक जॉन बुलाकाओ ने एक वक्तव्य में कहा,“जांच में पता चला कि विमान ने प्लेयरिड हवाई अड्डे के रनवे से उड़ान भरी लेकिन दुर्भाग्य से वह आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News