दुनिया में कोरोना से 7.90 लाख मौतें व 2.25 करोड़ संक्रमित, चीन ने 4 महीने में एक भी मौत नहीं

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 05:12 PM (IST)

 

इंटरनेशनल डेस्कः  दुनिया में कोरोना वायरस  से  7 लाख 90 हजार 964 लोों की  मौत हो चुकी है जबकि  संक्रमण के अब तक 2 करोड़ 25 लाख 77 हजार 398 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 53 लाख 851 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस बीच चीन ने दावा किया है कि बीते चार महीने देश के अस्पतालों में भर्ती एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के अफसर गुओ यानहोंग ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।यानहोंग ने कहा कि मरीजों का इलाज करने के चीन का तरीका और अनुभव अहम है। देश में लगातार चौथे दिन एक भी घरेलू संक्रमण का मामला सामने नहीं आया। मंगलवार को यहां विदेशों से आए 7 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

 

 ब्राजील  में  24 घंटे में 49 हजार से ज्यादा मामले
 ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 49,000 से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 1200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना के 49,298 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,456,652 हो गई है जबकि इस महामारी से 111,100 मरीजों की मौत हो गई। हालांकि ब्राजील के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 15 जुलाई के बाद से देश में संक्रमण से होने वाली मौतों में कमी आई है। संक्रमण के मामले भी पहले की तुलना में कम हुए हैं।

 

अर्जेंटीना में कोरोना के 6,693 नए मामले
अर्जेंटीना में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,693 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 312,659 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान 283 लोगों की मौत हुई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,630 हो गई है। इससे एक दिन पहले अर्जेंटीना में कोरोना के 6,840 नए मामले आए थे और 235 लोगों की मौत हुई थी। अर्जेंटीना में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर दो लाख 29 हजार के पार हो गई है।  

 

मिस्र में  संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96,914 
 मिस्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 161 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96,914 हो गई है। मिस्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह लगातार 18वां दिन है जब कोरोना संक्रमितों की दैनिक संख्या 200 से कम आई है। इससे पहले 19 जून को कोरोना के 1,774 मामले सामने आए थे। वहीं बुधवार को कोरोना से 13 मौतें हुई हैं जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,197 हो गई है जबकि इस दौरान 991 मरीजों के स्वस्थ होने से कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 62,553 पहुंच गई है। 

 

ईरान में पश्चिम एशियाई देशों में से सबसे ज्यादा मौतें 
ईरान में मौतों का आंकड़ा 20 हजार के पार हो गया है। यह पश्चिम एशिया के किसी भी देश में संक्रमण से मौतों की सबसे ज्यादा संख्या है। बढ़ती महामारी के बीच देश में यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम कराने की इजाजत दे दी गई है। इसमें लाखों स्टूडेंट्स शामिल होंगे। मध्यपूर्व के देशों में ईरान में ही सबसे पहले संक्रमण के मामले सामने आए थे। देश में अब तक 3 लाख 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

 

मैक्सिको में संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख के पार
मैक्सिको में 24 घंटे में 5792 नए मामले सामने आए हैं और 707 मौतें हुई हैं। इसी के साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख 37 हजार 31 हो गया है। देश में अब तक 58 हजार 481 लोगों की जान गई हैं।लैटिन अमेरिकी देशों में सिर्फ ब्राजील और पेरू में ही मैक्सिको से ज्यादा मामले सामने आए हैं। मैक्सिको सरकार ने कहा है कि कुछ कंपनियों ने वैक्सीन ट्रायल शुरू कर दिया है। हम जल्द इसे तैयार करने में जुटे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News