फिलीपीन में ‘स्वाइन फीवर'' का कहर, 7000 सुअरों मारा गया

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 11:37 AM (IST)

मनीलाः फिलीपीन में ‘स्वाइन फीवर' फैलने की पुष्टि के बाद लगभग 7000 सुअरों को मार दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि प्रयोगशाला परीक्षण में मनीला के पास कम से कम सात गांवों में सुअरों के ‘स्वाइन फीवर' की वजह से मरने की पुष्टि हुई है।

 

साथ ही उन्होंने कहा कि संक्रामक रोग आगे नहीं फैले, यह सुनिश्चित करने के लिए एक बहु-एजेंसी निकाय का गठन किया जाएगा। कृषि मंत्री विलियम डार ने सोमवार को कहा कि ब्रिटिश प्रयोगशाला भेजे गए रक्त के 20 में से 16 नमूनों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है।

 

हालांकि वायरस कितना शक्तिशाली है इसका पता लगाने के लिए कुछ और परीक्षण किए जाने हैं। वायरल संक्रमण की चपेट में आने से दो प्रांतों के गांवों में 7,000 से अधिक सुअरों को मारा गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News