फिलीपीन के मिंडानाओ में 6.4 तीव्रता का भूकंप, 1 की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 10:59 PM (IST)

मनीलाः दक्षिणी फिलीपीन के मिंडानाओ क्षेत्र में बुधवार को 6.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिसमें एक बच्चे की मौत हो गयी। स्थानीय मेयर ने यह जानकारी दी। भूकंप से कई घर तबाह हो गये, बिजली ठप हो गई और एक शॉपिंग मॉल आग से घिर गया।
PunjabKesari
अधिकारियों के मुताबिक मिंडानाओ क्षेत्र में लोग घरों और इमारतों से बाहर निकल गए। दातू पगलास शहर में एक घर गिरने से बच्चे की मौत हो गई, वहीं तुलुनान कस्बे में दो घरों के गिरने से चार नागरिक घायल हो गए। तुलुनान के मेयर रियुएल लिंबुनगान ने एएफपी को यह जानकारी दी। अमेरिकी निगरानी केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र मिंडानाओ द्वीप पर कोलंबियो शहर से करीब 7.7 किलोमीटर दूर 14 किलोमीटर की गहराई में था।

भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम करीब सात बजकर 37 मिनट पर आया था। फिलीपीन सरकार के मुख्य भूकंप विज्ञानी रेनाटो सोलीडम ने संभावित क्षति की आशंका को देखते हुए प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अपने-अपने घरों की जांच करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है क्योंकि यह देश के भीतरी भाग में आया है और गंभीर क्षति की तत्काल कोई सूचना नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News