जापान में बाढ़ से 55 लोगों की मौत, बचाव कार्य के लिए बुलानी पड़ी सेना (Pics)

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 11:22 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः जापान में आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है और कम से कम एक दर्जन से ज्यादा लोग लापता हैं। आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार बचाव कार्य के लिए सेना को बुलाया गया है।आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि भारी बारिश के कारण दक्षिण जापान के शहरों आई बाढ़ का पानी गलियों में घुस गया जिसके बाद सैनिकों ने लोगों को बचाने के लिए नाव का प्रयोग किया।

PunjabKesari

जापान के दक्षिणी क्षेत्र किशू में 3 जुलाई रात से ही बारिश हो रही है जिसके बाद बाढ़ आ गई। अग्नि एवं आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि 7 जुलाई को 49 लोगों की मौत की पुष्टि हुई। ये सभी नदी के किनारे स्थित कुमामोतो क्षेत्र से थे। फुकुओका में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, कम से कम एक दर्जन लोग अभी भी लापता हैं। बाढ़ के पानी और खराब मौसम की वजह से बचाव अभियान में बाधा आ रही है।

PunjabKesari

एक बुजुर्ग महिला ने सरकारी टेलीविजन एनएचके से कहा कि वह बचने के लिए सड़क पर चलने लगी, लेकिन बाढ़ का पानी अचानक बढ़कर उनके गले तक पहुंच गया। जापान के तीसरे सबसे बड़े द्वीप किशू में करीब 30 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News