अमेरिका के नेवादा में मेडीकल प्लेन क्रैश, एक मरीज सहित 5 की मौत
punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2023 - 10:26 AM (IST)

न्यूयार्कः अमेरिका के नेवादा में शुक्रवार को एक प्लेन क्रैश में चिकित्सा कर्मियों और एक मरीज सहित पांच लोगों की मौत हो गई। विमान से एंबुलेंस सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ने इस बात की जानकारी दी। ल्योन काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने कहा कि अधिकारियों को रात करीब सवा नौ बजे स्टेजकोच, नेवादा के पास एक विमान दुर्घटना के बारे में फोन आने लगे और दो घंटे बाद विमान का मलबा मिला।
विमान और हेलीकॉप्टर से एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ने पुष्टि की कि दुर्घटना में कोई जीवित नहीं बचा है। कंपनी ने एक बयान में कहा, “हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि अब हमें सेंट्रल ल्योन काउंटी दमकल विभाग से इस बात की पुष्टि की गई है कि विमान में सवार पांच लोगों में से कोई भी जीवित नहीं बचा है।”