भूकंप के झटकों से दहला नेपाल

punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2022 - 04:43 PM (IST)

काठमांडू: काठमांडू घाटी सहित मध्य नेपाल के कई अन्य हिस्से रविवार सुबह भूकंप के झटके से कांप उठे। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 5.3 आंकी गई है। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से नेपाल में जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

 

राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के मुताबिक, रविवार सुबह 5.26 बजे आए 5.3 तीव्रता के भूकंप का केंद्र नुवाकोट जिले के बेलकोट गढ़ी में था। इससे पहले, अप्रैल 2015 में नेपाल 7.8 तीव्रता के जबरदस्त भूकंप से दहल उठा था। उस दौरान भूकंप से लगभग नौ हजार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि करीब 22 हजार अन्य घायल हुए थे। यही नहीं, घरों और स्कूलों समेत आठ लाख से अधिक इमारतों को भारी नुकसान भी पहुंचा था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News