दक्षिण मेक्सिको में ट्रक दुर्घटना में 49 प्रवासियों की मौत, दर्जनों घायल
punjabkesari.in Friday, Dec 10, 2021 - 05:48 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः गुरुवार को मध्य अमेरिकी प्रवासियों के साथ एक मालवाहक ट्रक दक्षिणी मेक्सिको में एक राजमार्ग पर लुढ़क गया जिसमें लगभग 49 लोगों की मौत और दर्जनों घायल बताए जा रहे हैं। चियापास राज्य नागरिक सुरक्षा कार्यालय के एक अधिकारी ने 49 मृतकों और 37 घायलों के प्रारंभिक अनुमान की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार दुर्घटना चियापास राज्य की राजधानी की ओर जाने वाले एक राजमार्ग पर हुई। घटनास्थल की तस्वीरों में पीड़ितों को फुटपाथ पर और ट्रक के माल डिब्बे के अंदर बिखरा हुआ दिखाया गया है।