फिलीपींस में गोलीबारी में 4 लोगों की मौत, 1 घायल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 10:58 PM (IST)

मनीलाः फिलीपींस के दक्षिणी बेसिलन प्रांत में मंगलवार को अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने कहा कि लैमिटन शहर में गोलीबारी स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बजे से कुछ पहले हुई। शादी का जश्न मनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अस्थायी प्लेटफॉर्म पर सो रहे पीड़तिों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

पुलिस ने कहा कि एक अन्य कथित तौर पर हमले में घायल हो गया जिसे एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घटनास्थल से गोला-बारूद के साथ लगभग 12 गोली के खोल और एक एम-16 असॉल्ट राइफल बरामद की। पुलिस हमले के मकसद और शूटरों की पहचान की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News