रूसः गैस विस्फोट में 12 मंजिला इमारत ध्वस्त, 4 लोगों की मौत व 79 लापता

punjabkesari.in Monday, Dec 31, 2018 - 06:22 PM (IST)

मॉस्कोः रूस में एक आवासीय इमारत में सोमवार को हुए गैस विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गई और 79 अन्य लोग लापता हो गए। हादसे के चलते नए साल के आगमन से पहले हाड़ जमा देने वाली ठंड में सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं। रूस की राजधानी से लगभग 1,700 किलोमीटर दूर औद्योगिक शहर मैग्नितोगोस्र्क में गगनचुंबी इमारत में हुए गैस विस्फोट से 12 मंजिला आवासीय इमारत का एक हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया।

चेल्याबिस्क क्षेत्र के गवर्नर बोरिस डबरोव्स्की ने एक बयान में कहा, ‘‘मलबे से तीन लोगों को जिंदा निकाला गया है और 4 मृत हैं।’’ अधिकारियों ने कहा कि 79 लोगों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। राष्ट्रीय टेलीविजन की फुटेज में ध्वस्त कंकरीट का ढेर दिख रहा है और शून्य से 18 डिग्री सेल्सियस नीचे के तापमान में सैकड़ों बचावकर्मी मलबे की छानबीन कर रहे हैं।

स्थिति की गंभीरता को समझते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आपातकालीन मामलों के मंत्री येवगेनी जिनिचव और स्वास्थ्य मंत्री वेरोनिका स्कोवत्र्सोवा को मैग्नितोगोस्र्क जाकर व्यक्तिगत रूप से बचाव अभियान की निगरानी करने का आदेश दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News