अफगानिस्तान में तालिबान, आईएस हमले में 36 की मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 11:52 AM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) तथा तालिबान के हमले में कम से कम 36 लोग मारे गए हैं जिनमें कुछ नागरिक भी शामिल हैं।

अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के सहायता मिशन(यूएनएएमए)ने कहा कि आतंकवादियों ने दावा किया है कि तीन अगस्त से पांच अगस्त के बीच सराय पुल प्रांत के मिर्जा ओलांग जिले में आतंकवादी हमले में करीब 36 लोग मारे गए हैं।  

यूएनएएमए ने आतंकवादियों के दावे की जांच करने के बाद बताया कि इनमें से आधे लोग पांच अगस्त को मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि विद्रोहियों के द्वारा लोगों को गांव से बाहर जाने से रोकने के बाद हमले में कम से कम 18 लोग मारे गए हैं। इस हमले की आईएस ने जिम्मेदारी ली थी लेकिन तालिबान ने इसे खारिज कर दिया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News