32 दक्षिण कोरियाई मिशनरीज चीन से निष्कासित

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2017 - 02:17 PM (IST)

बीजिंग/सोलः दक्षिणी चीन समुद्र में अमेरिकी मिसाइलों की तैनाती संबंधी योजनाओं को लेकर चीन और दक्षिण कोरिया के बीच राजनयिक तनाव के परिप्रेक्ष्य में चीन ने अपने यहां कार्यरत 32 दक्षिण कोरियाई ईसाई मिशनरियों को देश से निकाल दिया है। दक्षिण कोरियाई मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक ईसाई मिशनरियां चीन के पूर्वोत्तर यांजी क्षेत्र में उत्तर कोरिया की सीमा के समीप स्थित हैं तथा इनमें से ज्यादातर एक दशक से भी अधिक समय से काम कर रही हैं।  दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कल अपनी ब्रीङ्क्षफग में बताया था कि ईसाई मिशनरियों को गत जनवरी में देश निकाला कर दिया गया है। इससे पहले मंत्रालय ने इन मिशनरियों को अपने कार्यक्षेत्र में कानून एवं कस्टम के पालन की महत्ता को लेकर समझाइश भी दी थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News