ISIS से संबंध रखने पर 300 से अधिक लोगों को मृत्युदंड

punjabkesari.in Wednesday, Apr 18, 2018 - 06:02 PM (IST)

बगदादः ईराक में  आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबंध रखने के लिए कई विदेशियों समेत 300 से अधिक लोगों को अदालतों ने मौत की सजा सुनाई है। 
सूत्रों ने आज बताया कि संदिग्धों पर उत्तरी इराक के मोसुल में और बगदाद की अदालतों में मुकद्दमे चले।

एक न्यायिक सूत्र के अनुसार , राजधानी में जनवरी से लेकर अब तक 97 नागरिकों को मृत्युदंड दिया गया और 185 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। जिन महिलाओं को सजा सुनाई गई हैं उनमें से अधिकतर तुर्की और पूर्व सोवियत संघ के गणराज्यों की हैं। 

सु्प्रीम ज्यूडिशियल काउंसिल के प्रवक्ता अब्देल सत्तार ने एक बयान में कहा कि मोसुल के समीप तेल कीफ की एक अदालत ने 212 लोगों को मौत की सजा सुनाई। ईराक ने आईएस के खिलाफ दिसंबर में जीत की घोषणा की थी। एक समय इस खूंखार आतंकवादी संगठन ने देश के एक तिहाई हिस्से पर कब्जा कर रखा था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News