बोको हराम के हमले में 30 नाइजीरियाई सैनिकों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 05:27 AM (IST)

कानो: नाइजर से लगी सीमा के पास पूर्वोत्तर में एक सैन्य शिविर में बोको हराम जिहादियों से युद्ध में कम से कम 30 नाइजीरियाई सैनिकों की मौत हो गई। 
PunjabKesari
सूत्रों ने बताया कि उत्तरी बोर्नो राज्य के जरी गांव में गुरुवार रात एक सैन्य शिविर पर सैकड़ों जिहादियों ने हमला कर दिया और एक भयंकर मुठभेड़ के बाद उसके कुछ हिस्सों पर कब्जा कर लिया। सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ वे बड़ी संख्या में ट्रकों में सवार होकर आए और उनके पास भारी हथियार थे। एक घंटे तक उनकी सैनिकों के साथ मुठभेड़ चली। इसमें हमारे 30 आदमी मारे गए।’’ 
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि घटना करीब शाम चार बजे हुई। नाम उजागर ना करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि मदद पहुंचने के पहले कुछ समय के लिए उन्होंने बल को वहां से खदेड़ दिया था। बाको हराम ने पिछले कुछ महीनों से सेना पर हमले तेज कर दिए हैं।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News