मरीज ले जा रहा चिकित्सा हेलीकॉप्टर क्रैश होकर समुद्र में गिरा
punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 06:20 PM (IST)

Tokyo: जापान के दक्षिणपश्चिम हिस्से में रविवार को एक मरीज को लेकर जा रहा एक चिकित्सा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में गिर गया जिससे उसपर सवार छह लोगों में से तीन लापता हो गये। जापान के तटरक्षक बल ने यह जानकारी दी। तटरक्षक बलों ने बताया कि इस हेलीकॉप्टर में रोगी के अतिरिक्त एक डॉक्टर, नर्स, पायलट, हेलीकॉप्टर मैकेनिक और रोगी की देखभाल करने वाला एक व्यक्ति सवार थे।
全員救助も3人心肺停止か。海まだ冷たいしハイポサーミアで厳しいな。横転してるのは当然として機体に大きな破損が無い様に見えるのは不時着水自体は上手くいったのか。 https://t.co/rstMQnI35d
— 最先任上級末席🇯🇵🇺🇦89/64 (@ujaketa119) April 6, 2025
जापान तट रक्षक बल के एक अधिकारी ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि बल ने तीन लोगों को बचाया जिन्हें (इस हादसे के कारण)‘हाइपोथर्मिया' हो गया यानी उनके शरीर का तापमान असामान्य रूप से गिर गया था, लेकिन वे होश में थे। जिन लोगों को बचाया गया है उनकी पहचान नहीं हो पायी है। हादसे की वजह का भी पता नहीं चल पाया है। तटरक्षक बल ने बचाव अभियान के तहत इलाके में दो विमानों एवं तीन जहाजों को लगाया है। तटरक्षक बल के मुताबिक यह हेलीकॉप्टर नागासाकी के एक हवाई अड्डे से फुकुओका स्थित एक अस्पताल जा रहा था।