पाकिस्तान : बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट में पत्रकार समेत 3 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2024 - 12:00 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक वाहन को निशाना बनाकर किये गये बम विस्फोट में एक वरिष्ठ पत्रकार समेत तीन लोग मारे गये जबकि आठ अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खुजदार शहर के बाहरी क्षेत्र में चोमरोक चौक के पास सड़क किनारे लगाये बम में विस्फोट उस समय हुआ जब वरिष्ठ पत्रकार एवं खुजदार प्रेस क्लब के अध्यक्ष मौलाना सिद्दीकी मेंगल अपनी गाड़ी से वहां पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘‘इस विस्फोट में मौलाना मेंगल और वहां से गुजर रहे दो अन्य राहगीरों की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य घायल हो गये। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।''

मेंगल जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के प्रांतीय प्राधिकारी भी थे। वह स्थानीय अखबार ‘वतन' के लिए लेख भी लिखा करते थे। यह हमला विश्व प्रेस स्वतंत्रा दिवस के दिन हुआ। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि मेंगल को उनके मीडिया कार्य या जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के पदाधिकारी के तौर पर काम करने के चलते निशाना बनाया गया। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुग्ती ने इस हमले की कड़ी निंदा की और पुलिस महानिरीक्षक को अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News