अमेरिका में ओकलाहोमा के बार में ताबड़तोड़ गोलीबारी, 3 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 02:25 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के ओकलाहोमा सिटी के एक बार में शनिवार रात हुई गोलीबारी में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

 

समाचार चैनल ‘कोको टीवी' की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम ओकलाहोमा सिटी में न्यूकैसल रोड के पास स्थित व्हिस्की बैरल सैलून में शनिवार रात नौ बजे के आसपास हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दो अन्य को मामूली चोटें आईं।

 

ओकलाहोमा सिटी पुलिस ने ट्वीट करके बताया कि जांचकर्ता मौके पर मौजूद हैं। रिपोर्ट के अनुसार, गोलीबारी की वजह फिलहाल साफ नहीं हो सकी है और पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News

Recommended News