इथियोपिया का सैन्य हेलीकॉप्टर विवादित क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त, 3 शांतिरक्षकों की मौत

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 03:07 PM (IST)

जूबाः इथियोपिया का सैन्य हेलीकॉप्टर सूडान और दक्षिण सूडान के बीच विवादित अबयेई क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र परिसर के भीतर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। संयुक्त राष्ट्र ने रविवार को बयान में बताया कि हेलीकॉप्टर में 23 लोग सवार थे। हादसे में चालक दल के 3 सदस्यों की मौत हो गई जबकि 10 यात्री घायल हुए हैं जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।

एमआई-8 हेलीकॉप्टर इथियोपियाई बलों को सूडान में कादुगली से अबयेई लेकर जा रहा था। UNISFA के कार्यवाहक अभियान प्रमुख एवं बल कमांडर मेजर जनरल गेब्रे अधाना वोल्देज्गु ने कहा कि मामले की जांच की जारही है। बल ने एक अलग बयान में बताया कि इथियोपियाई शांतिरक्षकों के शवों को शनिवार को अदीस अबाबा भेजा गया। शांतिरक्षकों को श्रद्धांजलि देने के लिए अदीस अबाबा में आयोजित एक कार्यक्रम में यूएनआईएसएफए बल के सैकड़ों कर्मी शामिल हुए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News