संयुक्त अरब अमीरात में 26 वाहन टकराए, एक भारतीय की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2016 - 04:11 PM (IST)

दुबई:संयुक्त अरब अमीरात के रस अल खैमा शहर में घने कोहरे की वजह से 26 वाहनों की भिडंत होने से एक 60 वर्षीय भारतीय व्यक्ति की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए।खलीज टाइम्स ने चिकित्सा अधिकारियों के हवाले से बताया,‘‘केवल एक ही यात्री गंभीर रूप से घायल हुआ था,उसकी पहचान नहीं हो सकी है। उसे गंभीर अवस्था में सक्र अस्पताल ले जाया गया।उसके सिर में गंभीर चोट आई थी।बहुत ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई।’’

अधिकारी ने बताया कि 4 अन्य घायलों की सेहत में सुधार हो रहा है और उनकी हालत स्थिर है।रस अल खैमा में यातायात और गश्ती विभाग के निदेशक कर्नल अली सईद अल अल्कीम ने बताया,‘‘सुरक्षित दूरी बनाना,गति सीमा कम करना और लेन के नियमों का पालन करना कभी कभार बहुत जरूरी हो जाता है खासतौर से कोहरे के दौरान जब ज्यादातर हादसों की प्रमुख वजह गलत ढंग से टेकआेवर करना होता है।’’कल सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता 100 मीटर से भी कम होती है।

रविवार को कोहरे के कारण दुबई पुलिस ने 107 हादसे दर्ज किए।कोहरे के कारण हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ और दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इस हफ्ते की शुरूआत में कई उड़ानों में विलंब हुआ और कई तो रद्द करनी पड़ी।हफ्तेभर में यह एेसा दूसरा बड़ा हादसा है जिसमें कोई भारतीय हताहत हुआ है।रविवार को एक बस दुर्घटना में 2 भारतीय कामगारों की मौत हो गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News