माली में बारूदी सुरंग की चपेट में आने से 26 लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Jan 26, 2018 - 05:02 AM (IST)

बमाको: मध्य माली में एक यात्री वाहन के बारूदी सुरंग की चपेट में आने से उसमें सवार 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सेना के प्रवक्ता कर्नल डायरेन कोन ने बताया कि बुधवार को एक यात्री वाहन देश की बुर्कीना फासो से लगी अशांत सीमा के पास गुजर रहा था तभी एक बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया। बोनी गांव के निकट हुए इस विस्फोट में वाहन में सवार 26 लोग मारे गए। 

बुर्कीना फासो में कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े संगठन सक्रिय हैं और इस घटना में उनके हाथ होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। बोनी मध्य माली के मध्यकालीन इस्लामी शहर मोप्ती के भी पास में ही स्थित है जो एकसमय लोकप्रिय पर्यटक स्थल के तौर पर जाना जाता था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News