बड़ा हादसाः नाव पलटने से 25 लोगों की मौत, मृतकों में अधिकतर फुटबॉल खिलाड़ी

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 11:17 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः दक्षिण-पश्चिमी कांगो में क्वा नदी पर एक नाव पलटने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मरने वालों में से ज़्यादातर फ़ुटबॉल खिलाड़ी थे। 

प्रांतीय प्रवक्ता एलेक्सिस मपुटु ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब खिलाड़ी रविवार को मुशी शहर में एक मैच से लौट रहे थे। मुशी क्षेत्र के स्थानीय प्रशासक रेनेकल क्वातिबा ने बताया कि कम से कम 30 लोग बच गए। 

रात में खराब दृश्यता आपदा के पीछे एक कारक हो सकती है। नाव, जो फुटबॉल खिलाड़ियों और अन्य यात्रियों के एक समूह को ले जा रही थी, अंधेरे में नदी पार करते समय पलट गई। मध्य अफ्रीकी देश में घातक नाव दुर्घटनाएं आम हैं, जहां देर रात की यात्रा और भीड़भाड़ वाले जहाजों को अक्सर दोषी ठहराया जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News