लीबिया के तट पर मिले 20 शरणार्थियों के शव

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2017 - 06:35 PM (IST)

रोम: लीबिया के तट से 30 मील दूर समुद्र में आज कम से कम 20 शरणार्थियों के शव बरामद किए गए। इटली के तट रक्षक बल के कमांडर कोसिमो निकास्त्रो ने बताया कि नाव डूबने से लगभग 200 लोग समुद्र में  गिर गए।

समुद्र की सतह पर शरणार्थियों के कम से कम 20 शव नजर आए हैं । उन्होंने बताया कि कई शवों को पानी  से निकाल कर तट रक्षक बल के जहाज पर रखा गया है । मृतकों में छोटे बच्चे भी शामिल हैं । कमांडर निकास्त्रो ने बताया कि तटरक्षक बल ने राहत एवं बचाव अभियान के लिए और जहाजों को बुलाया है । तट रक्षक बल 15 नावों में सवार 17 हजार लोगों को समुद्र से सुरक्षित निकालने के लिए पहले से अभियान चला रहा है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News