पाकिस्तान में पोलियो का प्रकोप जारी, साल 2019 में 115 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2019 - 04:23 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान  में पोलियो का प्रकोप जारी है। पाक के उत्तर पश्चिमी हिस्से में पोलियो के दो नए मामले सामने आने से इस क्षेत्र में इस साल इस रोग से प्रभावित लोगों की तादाद 115 हो गई। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (ECO) ने एक बयान में दो बच्चों के मल नमूनों में पोलियो की मौजूदगी की पुष्टि की। ईओसी ने कहा, ‘‘ दो नये मामले सामने आने के साथ ही प्रांत में इस साल 2019 पोलियो के कुल मामले बढ़कर 115 हो गए हैं।''

PunjabKesari

बताया जाता है कि इन बच्चों को उनके अभिभावकों के विरोध के चलते पोलियो रोधी दवा नहीं पिलाई गई थी। वर्ष 2019 में पोलियो के सर्वाधिक मामले खैबर पख्तूनख्वा में सामने आए। उसके बाद सिंध 19 मामलों के साथ दूसरे और बलूचिस्तान 9 मामले के साथ तीसरे एवं पंजाब 6 मामले के साथ चौथे नंबर पर हैं। पाकिस्तान उन तीन देशों में एक है जहां पोलिया अब भी नजर आता है। अन्य दो देश अफगानिस्तन और नाईजीरिया हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News