लापरवाही के चलते मैकडॉनल्ड्स के 2 कर्मचारियों की मौत, कंपनी पर लगा ढाई लाख डॉलर का जुर्माना

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2019 - 12:27 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पेरू के अधिकारियों ने मैकडॉनल्ड्स फ्रैंचाइज के स्थानीय मालिक पर गंभीर सुरक्षा चूक के चलते दो कर्मचारियों की मौत होने पर ढाई लाख डॉलर का जुर्माना लगाया है। लीमा प्रांत के प्यूब्लो लिब्रे में 15 दिसंबर को मैकडॉनल्ड्स की रसोई घर की सफाई करते समय दो कर्मचारियों की मौत हो गई थी। इनमें एक 18 वर्षीय युवक और एक युवती थी। 

PunjabKesari

पुलिस ने कहा कि सोडा मशीन की सफाई करने के दौरान महिला को बिजली का झटका लगा। उसके सहकर्मी ने उसकी मदद करनी चाही, लेकिन उसे भी करंट लग गया। राष्ट्रीय श्रम निरीक्षण प्रबंधन (सुनाफिल) के प्रमुख जुआन कार्लोस ने कहा, “हमने छह गंभीर उल्लंघन पाए हैं।

PunjabKesari

 सुनाफिल द्वारा जारी बयान के मुताबिक फ्रैंचाइज कंपनी एर्कोज डोराडॉस ऑपरेशंस पर करीब ढाई लाख डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। सुनाफिल ने कहा कि कंपनी को पहले ही पता था कि सोडा मशीन खराब है, लेकिन उसने कोई कदम नहीं उठाया। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News