जर्मनी में क्रिसमस मार्केट में घुसी कार, कई लोगों को कुचला, मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 01:02 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः जर्मनी में क्रिसमस बाजार में एक कार के घुसने से कई लोग घायल हो गए। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में वह क्षण दिखाया गया है जब मैगडेबर्ग में एक कार लोगों की भीड़ में घुस गई। ऐसा माना जा रहा है कि घटनास्थल पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक कार बाजार की सुरक्षा करने वाले बैरियर से टकरा गई और खरीदारों को कुचलती हुई चली गई।

बिल्ड के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार टाउन हॉल की दिशा में जा रही थी। उन्होंने बताया कि इसके बाद लोग घबराकर भाग गए। इसके बाद बाज़ार को बंद कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News