10 सैकेंड में 19 गगनचुंबी इमारतें ज़मींदोज़ !

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2017 - 04:37 PM (IST)

बीजिंग: तेज़ी से विकास कर रहे देशों में चीन का नाम सबसे ऊपर आता है। टैक्नोलॉजी के मामले में उसकी अपनी एक अलग ही पहचान है। गत दिनों चीन में कंस्ट्रक्शन को लेकर एक खबर सुर्खियों में है कि सैंट्रल चाइना के हैंकोऊ में कंस्ट्रक्शन के सिलसिले में एक जगह पर पहले से खड़ी इमारतों को गिराया गया ताकि वहां फिर से नई बिल्डिंग्स खड़ी की जाए। इसके लिए चीन में एक नायाब तरीका अपनाया गया और 19 बिल्डिंग्स को महज 10 सैकेंड्स के भीतर ही एक धमाके के जरिए जमींदोज़ कर दिया गया। 

इस काम के लिए भारी मात्रा में विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया और स्थानीय मीडिया के मुताबिक जिन बिल्डिंग्स को गिराया गया वे 11 से 12 मंजिली थे और ये 15 हैक्टेयर के क्षेत्रफल में फैले हुए थे।  बताया जा रहा है कि 5 टन से ज्यादा विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया और इसे एक लाख 20 हजार लोकेशन पर सेट किया गया. जिसके बाद धमाका किया गया और महज 10 सैकेंड्स में वहां खड़ी पूरानी इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गईं। स्थानीय अखबार हुबेई डेली के मुताबिक की चीन के इस इलाके में बिल्डिंग्स को ध्वस्त करने को लेकर तीसरी बार इस तरह का तरीका अपनया गया है 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News