तुर्की में आईएस से संबंध होने के संदेह में 17 विदेशी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2019 - 08:51 PM (IST)

अंकारा: तुर्की पुलिस ने आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने के संदेह में गुरुवार को 17 विदेशियों को गिरफ्तार किया। तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलु ने बताया कि इन 17 विदेशियों को अंकारा में गिरफ्तार किया गया है और आतंकवाद रोधी अधिकारी इन्हें पूछताछ के लिए लेकर गए। अभी इनकी नागरिकता की जानकारी नहीं दी गई है। तुर्की ने गत सप्ताह अमेरिका द्वारा इस्लामिक स्टेट के नेता अबू बकर अल-बगदादी को मार गिराए जाने के बाद आतंकवादी समूह पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने इस सप्ताह बगदादी की बहन को गिरफ्तार किया और घोषणा की कि उसकी पत्नी पिछले साल से उनकी गिरफ्त में है। राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने गुरुवार को कहा कि बगदादी के करीबी तुर्की में घुसने की कोशिश कर रहे थे और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News