CPEC की सुरक्षा में पाक सेना के 15 हजार कर्मी तैनात

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2017 - 12:00 PM (IST)

इस्लामाबाद:पाकिस्तान ने 48 अरब डॉलर वाले चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के लिए काम करने वाले विदेशियों एवं अन्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षित 15 हजार सैन्यकर्मी तैनात किए हैं।

सीपीईसी पर संसदीय समिति के अध्यक्ष एवं सीनेटर मुशाहिद हुसैन सैयद ने बताया कि सरकार ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के तहत आने वाली परियोजनाओं की सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा डिविजन और मैरीटाइम सिक्युरिटी फोर्स के 15 हजार सैन्य कर्मियों की तैनाती की है।


सैयद ने कहा कि दोनों बल गृह मंत्रालय के तहत एवं प्रांतों के समन्वय के साथ काम करेंगे ताकि सीपीईसी परियोजनाओं पर काम करने वाले स्थानीय एवं विदेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।उन्होंने कहा,'एसएसडी एक बल है, जो सीपीईसी संबंधित 34 परियोजनाओं को सुरक्षा मुहैया कराता है।जबकि एमएसएफ ग्वादर बंदरगाह और देश के अन्य तटीय क्षेत्रों की सुरक्षा करेगा।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News