तस्वीरों में देखें 14 फुट लंबे मगरमच्छ को पकड़ने में इन लोगों के छूटे पसीने

punjabkesari.in Thursday, Sep 01, 2016 - 06:07 PM (IST)

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया की नॉर्थन टेरेटरी के कैटल स्टेशन से14 फुट लंबे मगरमच्छ को पकड़ने के लिए पुलिस और क्रोकोडायल कैचर को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी । इसे पानी से बाहर निकालने के लिए पानी में जाल बिछाया गया जिससे मगरमच्छ आसानी से फंस गया । मगरमच्छ ने पानी से बाहर आते ही तेजी से भागना शूरू कर दिया फिर10 लोगों ने मिलकर इस मगरमच्छ को बड़ी मुश्किल से काबू किया ।

इसको पकड़ने के बाद 2 लोग इसके ऊपर बैठे और 3 लोगों ने इसके मुंह को बांधा। पुलिस के मुताबिक ये मगरमच्छ उस क्षेत्र के लोगों के लिए खतरनाक था और इस मगरमच्छ को अब पास के क्रोकोडायल फार्म में ले जाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News