यूक्रेन में खसरा से 14 की मौत, 32,000 लोग प्रभावित

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 05:34 PM (IST)

कीवः यूक्रेन में पिछले तीन महीनों में खसरा के प्रकोप से 14 लोगों की मौत हो गई तथा इससे 32,000 लोग प्रभावित हुए हैं। यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार देश में गत 28 दिसंबर 2018 से लेकर 12 मार्च 2019 तक 18,109 बच्चों समेत कुल 32,939 लोग खसरा से प्रभावित हुए है।

पिछले साल खरसा के 35,120 मामलें दर्ज किए गए थे जबकि वर्ष 2017 में कुल 4782 मामले दर्ज हुए थे। संयुक्त राष्ट्र के अंतर्राष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (यूनिसेफ) के अनुसार यह दुनिया में खसरे के मामलों में लगभग सबसे बड़ी वृद्धि है।

इस बीमारी के प्रकोप के बाद से अब तक देश में लगभग 35 लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन के स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने टीकाकरण के निन स्तर को बीमारी के फैलने का कारण बताया है। उल्लेखनीय है कि खसरा का संक्रमण आसानी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को फैलता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News