मैक्सिकोः नशा मुक्ति केन्द्र पर हमले में 14 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2017 - 06:20 PM (IST)

मैक्सिकोः उत्तरी मैक्सिको में एक नशा मुक्ति केन्द्र पर एक सशस्त्र समूह द्वारा की गई गोलीबारी में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 8 घायल हो गए।चिहुआहुआ शहर में सुरक्षा अधिकारियों ने  बताया कि  एक सशस्त्र समूह यूनाईटेड फैमिलीज नशा मुक्ति केन्द्र में आया और वहां के लोगों पर राइफलों से हमला कर दिया। हमले के समय केन्द्र में करीब 25 लोग थे। 

चिहुआहुआ राज्य की सीमा अमरीका से लगी हुई है जहां पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ मैक्सिको की दशक भर चली सैन्य लड़ाई के कारण बहुत ज्यादा हिंसा हुई है। मैक्सिको सरकार ने 2006 में मादक पदार्थ उत्पाद करने वालों के खिलाफ   अभियान शुरू किया था तब से हिंसा के कारण 200,000 से अधिक लोग मारे गए हैं या गायब हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News