हैती में हैजा फैलने से 13 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Oct 09, 2016 - 01:32 AM (IST)

पोर्ट-ऑ-प्रिंस: कैरेबियाई देश हैती के दक्षिणी-पश्चिमी क्षेत्र में समुद्री तूफान ‘मैथ्यू’ के कहर के बाद हैजा के फैल जाने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी है।   

सरकारी अधिकारी ने बताया कि हैती के दक्षिणी शहर रांदेल के एक अस्पताल में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि पश्चिमी तटीय शहर अंसे-डी-नॉल्ट में सात लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि बाढ़ के पानी का सीवेज के साथ मिल जाने की आशंका है। गौरतलब है कि मैथ्यू तूफान के कारण अब तक 900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें से अधिकतर बाढ़ के कारण मौत हुई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News