अफगानिस्तान में सुरक्षा अभियानों में 13 आईएस आतंकवादी ढेर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2019 - 10:19 PM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत कुनार में सुरक्षा बलों के अभियानों में इस्लामिक स्टेट खुरासान के कम से कम 13 आतंकवादी मारे गये और 55 तालिबानी आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। 

अफगानी सेना की 201वीं सिलाब कोर की ओर से जारी बयान के मुताबिक कुनार प्रांत में आतंकवादियों के सफाए के लिए आतंकवाद निरोधक अभियान चलाए जा रहे हैं। ये अभियान तीन दिन पहले शुरू किए गए थे जो अब तक जारी हैं। इस दौरान कम से कम 13 आईएस आतंकवादी मारे गए और 55 तालिबानी आतंकवादी आत्मसमर्पण कर शांति प्रक्रिया में शामिल हो गए। बयान में बताया गया है कि सुरक्षा अभियान में वायुसेना और सेना की तोप इकाई भी शामिल थीं। तालिबान और आईएस की ओर से अब तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गयी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News