1200 साल पुरानी बुद्ध की शैल प्रतिमा मिली

punjabkesari.in Thursday, Apr 12, 2018 - 10:34 AM (IST)

रॅन्मिन्बी: कामदो सिटी की चागयाब कांउटी के आसुर से 1200 वर्ष पुरानी  बुद्ध की एक शैल मूर्ति ( शिला पर बनी एक मूर्ति ) मिली है । क्षेत्रीय सांस्कृतिक अवशेष संरक्षण अनुसंधान संस्थान ने बताया कि यह मूर्ति तिब्बत के तुबो राजवंश के समय की है। इसमें बौद्ध कला  की झलक भी मिलती है।

घाटी में पत्थर की कटाई कर रहे मजदूरों को बुद्ध की यह मूर्ति मिली थी। सरकारी समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार यह शिल्प करीब 10 मीटर में फैली शिला पर बनी हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि इसका निर्माण नवीं सदी में किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News