कांगो: जेल हमले में 11 मरे, 930 कैदी फरार

punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2017 - 02:29 PM (IST)

किंशासाः डैमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑ'फ कांगो के पूर्वोत्तर शहर बेनी में कल एक जेल पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने धावा बोल दिया, जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 930 से अधिक कैदी फरार हो गए। प्रांतीय सरकार ने एक बयान में इस हमले की पुष्टि की।

यह पिछले कुछ दिनों में कांगो में जेलों पर किया गया चौथा हमला है।  गौरतलब है कि प्रेसिडेंट जोसेफ कबीला के अपने पद छोड़ने से इंकार के बाद से यहां असुरक्षा बहुत बढ़ गई है। उत्तरी किवू प्रांत के गवर्नर जूलीयन पलकु ने एक बयान में बताया कि हमलावरों ने हमले में भारी हथियारों का इस्तेमाल किया था और करीब आठ जेल गार्डों की हत्या कर दी।  

उन्होंने कहा," फरार कैदियों की तलाश में सेना और पुलिसकर्मी जुट गए हैं। इस समय करीब 30 कैदी जेल में हैं और बेनी और आस पास के क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।" पलकु ने बताया कि अभी तक यह साफ नहीं है हमले के पीछे कौन जिम्मेदार है, लेकिन बेनी में बहुत से स्वयंभू दल सक्रिय हैं। गौरतलब है कि पिछले महीने राजधानी किंशासा की उच्च सुरक्षा वाली जेल पर हुए हमले में करीब 4 हजार कैदी फरार हो गए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News