1000 से ज्यादा रोबोट्स ने किया एेसा डांस, दर्ज हुआ गिनीज बुक में नाम

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2017 - 02:48 PM (IST)

बीजिंग: चीन के गुआंगज़ौ बैयुन इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। दरअसल यहां एक साथ 1069 रोबोट्स ने एक साथ डांस करते हुए गिनीज बुक में नाम दर्ज करा लिया है। 

चीनी कंपनी द्वारा निर्मित ये मिनी रोबोट्स 'डोबी' कहलाते हैं। ये छोटे-छोटे रोबोट साथ में फूड टैपिंग करते और झूमते नजर आए। बता दें कि ये रोबोट्स सिर्फ मामूली डांस नहीं बल्कि कुंग फू, बॉक्सिंग के खतरनाक मूव्स भी कर सकते हैं। ये नाचने के साथ-साथ गा भी सकते है। इसके निर्माण में डब्ल्यूवीएल इंटेलीजेंट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इनकी बॉडी में 17 जॉइंट्स हैं जिसके कारण ये आसानी से मूवमेंट कर लेते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News