सोमालिया में अल-शबाब के 10 आतंकवादी ढेर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 02:38 AM (IST)

मोगादिशुः सोमाली नेशनल आर्मी (एसएनए) ने मंगलवार को लोवर शबेले क्षेत्र में बारिरे नगर के पास विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर अल-शबाब के 10 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। क्षेत्र के एसएनए आर्मी कमांडर अहमद हसन सियाद ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मध्य शबेले क्षेत्र की सीमा वाले कई स्थानों को भी मुक्त किया है।

उन्होंने हालांकि एसएनए के किसी जवान की इस हमले में मारे जाने पर कोई जानकारी नहीं दी। सेना दक्षिण क्षेत्र में लगातार अल-शबाब के आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाती है लेकिन आतंकवादी ग्रामीण क्षेत्रों में छिपकर आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Related News